बलरामपुर, सितम्बर 16 -- सौंपा ज्ञापन बलरामपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एवं उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में कलेक्ट्रेट में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का मुख्य कारण सर्वोच्च न्यायालय से सभी शिक्षकों को दो साल के भीतर शिक्षक पात्रता परीक्षा अनिवार्य करने के आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन अपर जिलाधिकारी ज्योति राय को दिया है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष विकास कांत पांडेय एवं जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के संयुक्त अगुवाई में शिक्षकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। संघ अध्यक्ष विकास कांत पांडेय ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय से ल...