बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- बेसिक स्कूलों में सभी शिक्षकों के लिए यूपी टीईटी अनिवार्य किए जाने पर जिले के शिक्षकों में आक्रोश है। शैक्षिक संगठन टीईटी अनिवार्यता को समाप्त करने के लिए धरना दे रहे हैं। गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने टीईटी को लेकर बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पर ज्ञापन सौंपा है। चेताया जल्द इस मामले में शासन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया तो शिक्षक आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होंगे। गुरुवार को काफी संख्या में शिक्षक उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार भारद्वाज और जिला मंत्री रंजीत सिंह के नेतृत्व में बीएसए कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने धरना दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम ला...