पीलीभीत, सितम्बर 17 -- पीलीभीत। टीईटी की अनिवार्यता को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जनपद के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर नारेबाजी की गई। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दयाशंकर और जिला मंत्री उमेश गंगवार के नेतृत्व में सभी ब्लॉकों से काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं बीएसए कार्यालय तीन बजे पहुंच गए, जहां एक सभा हुई और प्रदर्शन किया। कार्यालय में डीएम के प्रतिनिधि के तौर पर नायब तहसीलदार सदर ने पहुंचकर शिक्षकों से ज्ञापन लिया। ज्ञापन में कहा गया शिक्षकों को टीईटी प्रशिक्षण से मुक्ति मिलनी चाहिए। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर धरना दिया गया, जिसमें शिक्षक संघ के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी सहित जिले के तमाम पदाधिकारी उपस्थि...