पीलीभीत, सितम्बर 12 -- पीलीभीत। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ और यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के शिक्षकों ने प्रांतीय आह्वान पर परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों में टीईटी अनिवार्यता को खत्म करने के लिए शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। कचहरी तिराहे पर परिषदीय स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं अपराहन में एकत्र हुए। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालकरन, जिला मंत्री नंद किशोर, देवेंद्र कन्हैया, यूटा के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, केके सागर, मोहम्मद अकरम, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष मुकेश अवस्थी, जितेंद्र कुमार, परिणीता सिनहा, अनीता तिवारी आदि शिक्षकों ने जुलूस के तौर पर कलेक्ट्रेट का रुख किया। डीएम कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तो...