आजमगढ़, सितम्बर 20 -- आजमगढ़,संवाददता। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शुक्रवार को टीईटी अनिवार्यता के विरोध में हजारों शिक्षक सड़क पर उतर गए। डीएवी इंटर कालेज में जुटे परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने विरोध में प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला। इस दौरान गांधी तिराहा, विकास भवन, कुंवर सिंह पार्क होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। टीईटी अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर नारे-बाजी कर प्रदर्शन किये। अंत में प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने पूर्व में नियुक्त शिक्षकों को दो वर्ष के अंदर टीईटी अनिवार्य किए जाने पर असंतोष व्यक्त किया। शिक्षक नेता वेदपाल सिंह ने कहा कि टीईटी अनिवार्यता से लगभग दस लाख शिक्षकों के सामने रोजी रोटी का संकट...