देवरिया, सितम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सोमवार को टीईटी अनिवार्यता के विरोध में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के बाद रैली निकालकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम वित्त एवं राजस्व रामशंकर को सौंपा। शिक्षकों ने टीईटी अनिवार्यता में हस्तक्षेप करने की मांग की। वहीं उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल(पू.मा.) शिक्षक संघ ने भी जिलाध्यक्ष हेमा त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर टीईटी अनिवार्यता का विरोध किया। संगठन के पदाधिकारी सर्व प्रथम जिला बेसिक कार्यालय में इक्कठा हुए, जहां टीईटी अनिवार्यता के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद रैली निकालकर शिक्षक कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां एडीएम वित्त एवं राजस्व को ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिला संयोजक जय...