जौनपुर, सितम्बर 16 -- जौनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर रविवार को भारी संख्या में शिक्षक कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में शिक्षकों ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार जानबूझकर शिक्षकों को नाकारा और अयोग्य साबित करना चाहती है। पहले कम छात्र संख्या का ठीकरा शिक्षकों पर फोड़ते हुए विद्यालय बंद कर पद समाप्त किए गए और अब टीईटी की अनिवार्यता से 25-30 वर्ष का अनुभव रखने वाले शिक्षकों को अक्षम बताने का प्रयास किया जा रहा है। महामंत्री मनीष सिंह सोमवंशी ने कहा कि ऐसे शिक्षक जो इंटर, बीटीसी अथवा प्रशिक्षण मुक्त हैं या जिन्होंने न्यूनतम आयु पूरी कर ली है। अब टीईटी परीक्षा में सम्मिल...