लखनऊ, अक्टूबर 31 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता के विरोध में 11 दिसंबर को नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। यह घोषणा अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को की। राजधानी में डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के हाल में पत्रकारों से बातचीत में संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि प्रदेश के 1.86 लाख शिक्षक जो वर्षों से नौकरी कर रहे हैं, अब उनसे टीईटी पास करने को कहा जा रहा है जो उचित नहीं है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की कि वह सुप्रीम कोर्ट में शिक्षकों का पक्ष मजबूती से रखे और जरूरत पड़ने पर इसके लिए कानून बनाया जाए। प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को इस संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा। देश व प्र...