बाराबंकी, सितम्बर 23 -- बाराबंकी। टीईटी अनिवार्यता के विरोध में शिक्षक अब प्रधानमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजेंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को बैठक की। इसमें प्रधानमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री को मेल भेजने के मुद्दे पर निर्णय लिया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बैठक में कहा टीईटी प्रकरण को लेकर प्रदेश नेतृत्व द्वारा आंदोलन का अगला चरण घोषित किया गया है। जिसमें 22 सितंबर से 29 सितंबर तक पूरे देश के शिक्षकों द्वारा प्रधानमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री को ईमेल के माध्यम से पत्र प्रेषित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस संबंध में सभी विकास खंड में कार्यरत अधिक से अधिक शिक्षकों द्वारा टीईटी प्रकरण से संबंधित प्रपत्र को भरकर अलग-अलग प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय शिक्...