कन्नौज, अक्टूबर 15 -- जलालाबाद। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पूर्व से कार्यरत शिक्षकों पर टीईटी परीक्षा अनिवार्य करने के फैसले के विरोध में शिक्षकों ने जोरदार हस्ताक्षर अभियान चलाया। प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ, नई दिल्ली की कन्नौज जनपद इकाई ने जिला अध्यक्ष सुशील कुमार यादव के नेतृत्व में ब्लॉक संसाधन केंद्र, जलालाबाद पर बैठक आयोजित की, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान टीईटी अनिवार्यता के निर्णय को अव्यवहारिक बताते हुए इसके खिलाफ सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। शिक्षकों ने एक स्वर में इस फैसले को वापस लेने की मांग की। जिला अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने कहा कि दशकों से सेवा दे रहे शिक्षकों पर अब टीईटी अनिवार्य करना उनके अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न लगाने जैसा है। यह फैसला न केवल अनुचित है, ...