आगरा, सितम्बर 30 -- सुप्रीम कोर्ट द्वारा सेवारत शिक्षकों पर अचानक लागू की गई टीईटी का विरोध लगातार जारी है। शिक्षक अपने विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर अपना विरोध जता रहे हैं। शिक्षक लगातार टीईटी की बाध्यता समाप्त करने की मांग सरकार से कर रहे हैं। मंगलवार को जनपद के कंपोजिट स्कूल मौसमपुर, सहावर, समसपुर, भैंसोरा खुर्द, इस्माइलपुर, मनौनी, कुमरौआ, याकूतगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय अभयपुरा, उकुर्री, ब्रह्मपुरी, नगला वाले, ददवारा, प्राथमिक विद्यालय अनंगपुर, बड़वारी कला सहित सैकङों विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री मुनेश राजपूत ने बताया कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर यह अभियान 15 अक्तूबर तक निरंतर जारी रहेगा। अगले सप्ताह शिक्षक काली पट्टी बांधकर...