आगरा, दिसम्बर 11 -- टीईटी अनिवार्यता के विरोध में गुरुवार को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील पांडेय के नेतृत्व में शिक्षकों ने दिल्ली जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। इसमें 20 राज्यों के शिक्षकों के साथ आगरा से भी बड़ी संख्या में शिक्षक पहुंचे। उन्होंने चेतावनी दी कि केंद्र सरकार संसद में अध्यादेश न लाई तो शिक्षक देशभर में आंदोलन करने को बाध्य होंगे। चार सूत्रीय मांगों को लेकर सुबह दस बजे विरोध शुरू हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सेवाकालीन टीईटी तानाशाही निर्णय है। इससे शिक्षकों पर दबाव बढ़ेगा और शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होगी। संघ के राष्ट्रीय काउंसलर बृजेश दीक्षित ने बताया कि आगरा से पहुंचे शिक्षकों ने विरोध दर्ज करा दिया है। इस मौके पर ओमवीर सिंह डागुर, सूरज शर्मा, विकास चतुर्वेदी, राजेंद्र त्यागी, रंजीत सिंह ...