एटा, सितम्बर 16 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को कलक्ट्रेट धरना स्थल पहुंचकर टीईटी की अनिवार्यता के विरुद्ध एकजुट होकर हुंकार भरी। सैकड़ों की तादात में पहुंचे शिक्षक-शिक्षिकाओं ने टीईटी थोपने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर पुनर्विचार करने के लिए प्रधानमंत्री, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपा है। कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जमकर नारेबाजी की। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदर्शन में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कलक्ट्रेट धरना स्थल पर एकत्र होकर शिक्षक एकता जिंदाबाद, शिक्षक विरोधी कानून वापस लो के नारे लगाए। संघ जिलाध्यक्ष राकेश चौहान ने कहा कि शिक्षकों के सामने सर्वोच्च न्यायालय का फैसला चिंता का कारण बना हुआ है। जिला मंत्री नेमसिंह वर्मा ने कह...