देवरिया, सितम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा टीईटी अनिवार्यता के विरोध में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके पश्चात यहां से शिक्षक सिविल लाइन रोड पर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी जैनेन्द्र सिंह को सौंपा। संगठन के बैनर तले मंगलवार को शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षक इक्कठा हुए। उसके बाद प्रदर्शन करते हुए सिविल लाइन होकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां एसडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि देश के किसी भी विभाग में सेवा के बाद सेवा में बने रहने के लिए कोई अर्हता पास करने सम्बन्धी कोई आदेश नहीं है। यह शिक्षकों के सम्मान के साथ खि...