उरई, नवम्बर 26 -- उरई। सुप्रीम कोर्ट के टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में जिले से हजारों शिक्षक 5 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे। दिल्ली के आंदोलन की शिक्षकों ने रणनीति तैयार की है। अधिक से अधिक शिक्षकों से दिल्ली की रैली में चलने का शिक्षक संगठन ने आह्वान किया है। जिलाअध्यक्ष विद्या सागर मिश्र ने कहा टीचर्स फेडरेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर टीईटी लागू होने के पूर्व नियुक्त शिक्षको की टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ देश भर के लाखों शिक्षक 5 दिसम्बर को रामलीला मैदान नई दिल्ली में एकजुट हो रहे हैं। कहा टेट अनिवार्यता थोप कर शिक्षकों की नौकरी जा रही है। कई शिक्षकों ने आत्महत्या कर ली है। लेकिन सरकार ने इस संबंध में कुछ नहीं कहा। संगठन के जिला मंत्री नरेश न...