रामपुर, सितम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ रामपुर ने प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष एकता गुप्ता के नेतृत्व में भारी संख्या में महिला शिक्षिकाएं उपस्थित हुई। इसके बाद शिक्षिकाओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। जिलाध्यक्ष एकता गुप्ता ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 उत्तर प्रदेश में 27 जुलाई 2011 से लागू है। 27 जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों की अर्हता में टीईटी सम्मिलित नहीं था। जबकि उच्चतम न्यायालय के उपरोक्त निर्णय में 27 जुलाई 2011 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। इस निर्णय से 30 से 35 वर्ष पूर्व नियुक्त शिक्षकों को भी टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। जबकि, प्रगतिशील विधि व्यवस्था में कानून सर्वमान्य नहीं है। ज्ञापन क...