देवरिया, सितम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक सदर बीआरसी पर हुई। जिसमें सेवारत शिक्षकों के लिए टेट की अनिवार्यता के विरोध में 15 सितंबर को प्रधानमंत्री को सम्बोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। महासंघ के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द ने कहा कि टेट अनिवार्यता के विरोध में पूरे देश में अब एक साथ 15 सितंबर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला सहसंयोजक विवेक मिश्रा ने कहा कि इस फैसले का विपरीत प्रभाव शिक्षा व्यवस्था पर पड़ेगा। सेवा के बीच में इस तरह का निर्णय शिक्षकों के साथ अन्याय है। सरकार को हस्तक्षेप कर इस फैसले में संशोधन कराना चाहिए। इस दौरान आशुतोष चतुर्वेदी, संतोष गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, अतुल मिश्रा, रामबालक सिंह, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, संतोष त्रिपाठी, मनोज सिंह, एहसान उल हक, वीरें...