एटा, सितम्बर 15 -- सोमवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ और उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन डीएम ज्ञापन सौंपा है। शिक्षको पर टीईटी थोपने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर पुनर्विचार करने के लिए ज्ञापन सौंपा। सोमवार को विद्यालय की छुट्टी के बाद शिक्षक-शिक्षिकायें कलक्ट्रेट धरना स्थल पर एकत्र हुए। शिक्षक एकता जिंदाबाद, शिक्षक विरोधी कानून वापस लो के जोशीले नारे लगा गये। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि वयोवृद्ध शिक्षकों के सामने सर्वोच्च न्यायालय का फैसला चिंताओं का कारण बना हुआ है। जिलाध्यक्ष प्रवीन कुमार फौजी ने कहा कि पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेशों में कहा है कि खेल के नियम खेल शुरु होने से पहले बनते हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक स...