सहारनपुर, नवम्बर 24 -- राष्ट्रीय संयुक्त शिक्षक मोर्चा के आह्वान पर 2011से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्यता के विरोध में गंगोह से भी काफी अध्यापक नई दिल्ली प्रदशर्न में शामिल है। शिक्षक संघ के ब्लाक गंगोह अध्यक्ष सुरेंद्र कर्णवाल ने बताया कि जंतर-मंतर पर महारैली कर ज्ञापन दिया गया। रैली में 11 से अधिक राज्यों से सक्रिय सहभागिता कर शिक्षकों ने रोष प्रकट कर सरकार से 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को 2017 के नियमावली संशोधन तथा 1 सितंबर 2025 के माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश से मुक्त रखे जायें। अध्यापक नियुक्ति की सभी शर्तों को पूर्ण कर नियुक्ति प्रदान की गयी है। उन्हें इस अव्यावहारिक आदेश से मुक्त रखा जायें। ब्लाक अध्यक्ष जसवंत चौधरी नीरज सैनी, वीरेंद्र कुमार, संजीव शर्मा, विकास कुमार, अनिल चौधरी,विरेन्द्र कुमार, बालेश कुमा...