कन्नौज, अक्टूबर 12 -- कन्नौज,संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के सेवा में बने रहने व पदोन्नति के लिए टीईटी उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता वाले आदेश से शिक्षकों में निराशा और असंतोष की लहर है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस फैसले को शिक्षकों के हितों के विरुद्ध बताते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से हस्तक्षेप की मांग की है। इस संबंध में संघ ने सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय का यह निर्णय लंबे समय से सेवा दे रहे शिक्षकों के अनुभव, शैक्षणिक योग्यता और सेवा के मूल्य को नकारता है। टीईटी को सेवा में बने रहने और पदोन्नति के लिए अनिवार्य बनाना शिक्षकों के आत्मसम्मान, मनोबल और भविष्य पर सीधा प्रहार है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि लाखों शिक्षक ऐसे...