अयोध्या, सितम्बर 11 -- अयोध्या। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने टीईटी परीक्षा सभी शिक्षकों पर अनिवार्य करने के आदेश के खिलाफ अपने विरोध स्वरूप आंदोलन की तिथियां घोषित की है। जिलाध्यक्ष डॉ.संजय सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपकर 19 सितंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा तीन से 10 अक्टूबर तक,संसद में शिक्षकों की आवाज उठाने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र के सांसदों को ज्ञापन सौंपें जाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन जो भी रणनीति तय करेगा जनपद का प्रत्येक शिक्षक उस संघर्ष का हिस्सा बनेगा। लेकिन किसी भी कीमत पर शिक्षकों का अहित नहीं होने दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...