लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों ने टीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ बुधवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा टीईटी अनिवार्यता के आदेश से शिक्षक निराशा हैं। इनकी नौकरी पर संकट गहरा गया है। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे के आह्वान पर शिक्षक काली पट्टी बांधकर स्कूलों में अध्यापन कार्य और हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। जिला अध्यक्ष लखनऊ वीरेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री बृजेश मौर्य और कोषाध्यक्ष हरि शंकर राठौर ने कहा कि 15 अक्तूबर तक शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे। हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रधानमंत्री से 2017 में शिक्षा के अधिकार अधिनियम में हुए संशोधन को निरस्त करने की मांग करेंगे। इस मौके पर संयुक्त मंत्री मोहम्मद रियाज, मीना गुप्ता, ममता त्यागी...