रामपुर, सितम्बर 23 -- रामपुर। एससी/एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राम बहादुर गौतम के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ों शिक्षकों ने टीईटी अनिवार्यता के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। सोमवार को सौंपे गए ज्ञापन में टीईटी अनिवार्यता के फैसले पर पुनर्विचार करने की भी मांग की गई है। संगठन ने ज्ञापन में कहा कि टीईटी अनिवार्यता का फैसला असंवैधानिक और प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के विरुद्ध है। कहा कि यह फैसला शिक्षकों का मनोबल गिराने के साथ-साथ सरकारी स्कूलों की स्थिति को भी कमजोर करेगा। शिक्षकों ने कहा कि इससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो सकती है और विद्यार्थियों के भविष्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। इस अवसर पर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक...