सुल्तानपुर, सितम्बर 14 -- सुलतानपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षकों की सेवा-सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की अपील की है। पूरे देश भर के 780 जिलों से एक साथ 15 सितम्बर को ज्ञापन प्रेषित कर टीईटी समस्या की समाधान की मांग की जाएगी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के जिलाधिकारियों के माध्यम से टीईटी समस्या के समाधान के लिए 15 सितंबर को प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर जवलंत समस्या के समाधान की मांग करेगा। टीईटी अनिवार्यता निर्णय के अनुसार कक्षा आठ तक पढ़ाने वाले सभी सेवारत शिक्षकों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य कर दी गई है, चाहे नियुक्ति की तिथि कुछ भी रही हो। यह स्थिति देशभर के लाखों शिक्षको...