बस्ती, सितम्बर 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को टीईटी पास करने की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों ने मंगलवार को बीएसए कार्यालय के परिसर में धरना देने के बाद पैदल मार्च निकाला। डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। धरने की अगुवाई प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह करते हुए टीईटी उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता से शिक्षकों को मुक्त किए जाने की मांग उठाई। मंगलवार को बारिश के बावजूद शिक्षक दिन भर धरने में डटे रहे। शिक्षकों का कहना है कि एक सितंबर 2025 को सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्र सरकार के 2017 के शासनादेश के क्रम में सेवारत शिक्षकों के लिए भी टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया है। जबकि सभी शिक्षक नियुक्ति के समय निर्धारित मानकों को पूरा कर ही सेवा में आए थे...