रामपुर, सितम्बर 15 -- शिक्षक संगठनों ने रविवार को आंबेडकर पार्क में एकत्र होकर प्रधानमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त कराने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में शिक्षक नियुक्त होने अथवा प्रोन्नति के लिए टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया था। जिसमें अधिनियम लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को भी टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य होने से संबंधित कोई आदेश दिशा निर्देश नहीं था और न ही भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई की गई। सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को प्रधानमंत्री और शिक्षामंत्री तक पहुंचाया जाएगा। शिक्षकों पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। कहा कि इस मामले को संसद में आवाज उठाया जाएग...