बलरामपुर, अक्टूबर 6 -- बलरामपुर, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में तैनात सभी शिक्षकों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता सम्बन्धी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर पुनर्विचार की मांग की है। यह मांग प्रधानमंत्री से श्रावस्ती लोकसभा सांसद को ज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश के पूर्व माध्यमिक जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जिला इकाई ने की है। संघ जिलाध्यक्ष नवीन सिंह एवं मंडलीय मंत्री अरुण मिश्रा की अगुवाई में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल श्रावस्ती लोकसभा सांसद राम शिरोमणि वर्मा के आवास पर मुलाकात की। शिक्षकों ने प्रधानमंत्री संबोधित ज्ञापन सांसद को दिया है। जिसमें शिक्षकों ने सर्वोच्च न्यायालय के शिक्षक पात्रता परीक्षा अनिवार्यता के आदेश पर पुनर्विचार को लेकर सदन में बात रखने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल ने सांसद से अनुरोध किया है कि वर्ष 2011 के पहले इ...