उन्नाव, नवम्बर 23 -- उन्नाव। 24 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पार्क में टीईटी की अनिवार्यता पर शिक्षकों का आक्रोश दिखेगा। इसके लिए जिले से भी सैकड़ों शिक्षक इस खिलाफत को निकल गए है। वहां पर लंबे सालों की तपस्या के बाद शिक्षकों की नौकरी में टीईटी की पात्रता को लागू करने पर यह शिक्षक आवाज उठाएंगे। अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर मोर्चा के जिला संयोजक व जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुपम मिश्र के नेतृत्व में एक बस द्वारा शिक्षक अनिवार्य टीईटी के विरोध में रामलीला ग्राउंड से जंतर मंतर दिल्ली में धरना देने के लिए रवाना हुए। कहा कि अनिवार्यता के नाम पर हमारे अनुभव का, हमारे समर्पण का और हमारे अधिकारों का गला घोंटा जा रहा है, उसके विरोध में यह निर्णायक जंग है। कहा क्या हम इतने कमज़ोर हो गए हैं कि अपनी पहचान बचाने के लिए भी सड़कों प...