गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। प्राइमरी शिक्षकों के लिए टीईटी परीक्षा अनिवार्य करने को लेकर शिक्षकों का विरोध जारी है। सोमवार को शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर शिक्षा मंत्री तक के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 2010 से पहले नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से मुक्त करने की मांग की है। सोमवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि एक सुप्रीम कोर्ट के एक सितंबर को आए फैसले के मुताबिक सभी शिक्षकों को दो साल के भीतर टीईटी परीक्षा पास करनी होगी। जबकि वर्ष 2010 में जारी हुई आरटीई एक्ट की गाइडलाइन...