मेरठ, सितम्बर 10 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने लखनऊ स्थित शिक्षक भवन में आपात बैठक बुलाई। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने की। प्रदेश कार्यसमिति पदाधिकारियों के साथ प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाध्यक्ष और मंत्रियों ने प्रतिभाग किया। मेरठ जिलाध्यक्ष राकेश तोमर ने कहा कि 16 सितंबर को प्रदेश के सभी जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर धरना रखा जाएगा। ज्ञापन सौंपा जाएगा। जनपद के सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष, मंत्रियों को फॉर्मेट उपलब्ध करा दिया है, कितने अध्यापक टीईटी पास हैं और कितने टीईटी नहीं किए हैं। इंटर बीटीसी व मृतक आश्रित पर कितने नियुक्त, कितने बीपीएड और डीपीएड हैं, यह सब जानकारी प्राप्त कर प्रदेश को भेज दी जाएगी। फाटो शिक्षक के नाम से बीआरसी भूनि पर शिक्षकों ने दिया धरना बीआरसी भूनी पर भारतीय किसान यूनियन ...