संतकबीरनगर, सितम्बर 10 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला कार्यकारिणी, संघर्ष समिति एवं शिक्षकों की आवश्यक बैठक मंगलवार को जूनियर हाई स्कूल पटखौली में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बस्ती मंडल के मंत्री चंद्रिका सिंह ने कहा बस्ती मंडल के तीनों जनपद टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षक 16 सितंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से मा. प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा। चंद्रिका सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक धैर्य बनाएं रखें। टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त करने हेतु आंदोलन व संघर्ष हेतु तैयार है। शिक्षक ब्लॉक और जिला स्तर पर पूरी मजबूती व एकता के साथ संगठन का साथ दें। प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश का सबसे बड़ा शिक्षकों का संगठन है। ...