साहिबगंज, अगस्त 21 -- राजमहल, प्रतिनिधि। तीनपहाड़ रेलवे जंक्शन पर राजमहल -तीनपहाड़ टीआर पैसेंजर ट्रेन व साहिबगंज मालदा मेमू पैसेंजर ट्रेन का अब स्थाई तौर पर कनेक्शन होगा। यह जानकारी राजमहल स्टेशन प्रबंधक दिलीप कुमार साहा ने दी है। उन्होंने बताया मालदा रेल मंडल की ओर से जारी नये टाइम 25 अगस्त से लागू होगा। राजमहल रेलवे स्टेशन से सुबह 5:55 बजे टीआर पैसेंजर ट्रेन खुलेगी जो 6.26 बजे तीनपहाड़ पहुंचेगी। वहीं मालदा लोकल ट्रेन सुबह 6:31 बजे तीनपहाड़ पहुंचकर 6:36 बजे खुलेगी। इससे मालदा जाने वाले यात्री को इसका लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार वर्तमान में टीआर पैसेंजर ट्रेन राजमहल से सुबह 6.20 बजे खुलती है। इससे तीनपहाड़ में साहिबगंज- मालदा मेमू ट्रेन में कनेक्शन नहीं हो पा रहा था । नतीजतन क्षेत्र के लोगों को मालदा सहित अन्य जगह आने जाने में काफी परेशानी क...