खगडि़या, मई 10 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बीपीएससी अंतर्गत टीआर थ्री अंतर्गत 13 सौ से अधिक चयनित विद्यालय अध्यापकों को स्कूल पदस्थापन व योगदान लेटर समारोहपूर्वक बांटा जाएगा। इसके लिए शहर के जेएनकेटी इंटर स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर आगामी 13 व 14 मई को लेटर बांटा जाएगा। जाहिर है कि शिक्षा विभाग द्वारा इन चयनित विद्यालय अध्यापकों को बिते दिनों ही स्कूल आवंटित किया जा चुका है। इधर डीईओ अमरेन्द्र कुमार गोंड ने बताया कि संबंधित विद्यालय अध्यापक ससमय पत्र वितरण स्थल पर पहंुचेंगे। वे अपने साथ पंजीकृत मोबाइल, औपबंधिक नियुक्तिपत्र व आधार कार्ड लेकर आएंगे। अभ्यर्थियों को पदस्थापन पत्र व योगदान पत्र बांटा जाएगा। इसके उपरांत अभ्यर्थियों को लेटर के साथ संबंधित स्कूल में उपस्थित होकर योगदान करना है। बताया कि वैसे विद्यालय अध्यापक जो पूर्व से किसी भी से...