धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद, वरीय संवाददाता धनबाद थाना के पास बिजली ऑफिस में अवस्थित टीआरडब्लू (ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप) में आकाशीय बिजली गिरने से ही आग लगी थी। विभागिय जांच में इसका खुलासा हुआ है। सोमवार छह अक्तूबर की रात को टीआरडब्ल्यू में भीषण आग लग गई थी। जिसमें यहां रखे कई ट्रांसफार्मर जल गए थे। आग बुझाने में तीन घंटे और छह दमकल की गाड़ी लग गई थी। घटना के बाद अग्निशमन विभाग और बिजली विभाग दोनों ही अपने स्तर से आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रहे थे। सीसीटीवी में कैद हुई ठनका गिरने की तस्वीर : टीआरडब्ल्यू के पास ही एक क्वार्टर के बाहर सीसीटीवी लगा है। कैमरे की जांच करने पर घटना के कारणों से पर्दा उठा। दरअसल उस रात बारिश हो रही थी। इसी दौरान एक ही जगह दो बार अकाशीय बिजली गिरी। पहली बार कैंपस में ही पेंड़ पर ठनका गिरा जबकी दूसरी बार...