हिन्दुस्तान टीम, जुलाई 26 -- यूट्यूब पर टीआरटी(टॉप रियल टीम) नाम से चैनल चलाने वाले आमिर को यूपी के मुरादाबाद में पाकबड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने साधु संतों की वेशभूषा धारण करके गाली गलौज करते हुए आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल की थी। पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने जांच की तो उसके चैनल पर तमाम आपत्तिजनक, भ्रामक और भड़काई वीडियो मिले। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के हाशमपुर निवासी आमिर यूट्यूब पर टॉप रियल टीम (टीआरटी) नाम से चैनल चलाता है। जिसमें उसके वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर वीडियो बनाकर डालता है। टीआरटी के 58 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। बीते दिनों आमिर के यूट्यब चैनल की एक वीडियो तेजी से वायरल हुई। 2 मिनट 59 सेकेंड के इस वीडियो में वह साधु की वेशभूषा धारण करके गाली वाले शब्दों का प्रयोग करते नजर आया है। कई लोगों ने एक्स पर प...