जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- टीआरएफ ने कारखाने और टाउनशिप में कार्यरत महिला ठेकेदारों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शुक्रवार को 30 महिला ठेकेदार कर्मचारियों ने अपनी जांच कराई। मौके पर साकची महिला थाना की प्रभारी अधिकारी रूपा पॉल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। अभिजीत सिंह, सीएचआरओ, और कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ टीआरएफ श्रमिक संघ के महासचिव एवं पदाधिकारी, प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक प्रबंध किए। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...