नई दिल्ली, जुलाई 18 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अमेरिका द्वारा पहलगाम में पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकी संगठन टीआरएफ को विदेशी आतंकवादी संगठन और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी घोषित करने का भारत ने स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह इस फैसले के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो के नेतृत्व की सराहना करते हैं। यह कदम आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका के बीच गहरे सहयोग को भी प्रदर्शित करता है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी टीआरएफ ने पहलगाम में आतंकी घटना को अंजाम दिया था। वह कई अन्य आतंकी गतिविधियों में भी लिप्त रहा है। पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी उसने दो बार ली है। मंत्रालय ने कहा कि भारत ने हमेशा आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई और आतंकी ढांचे को ध्वस्त कर...