मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। टीआरई-4 की रिक्ति का 31 जिलों ने आरक्षण रोस्टर नहीं दिया है। चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति में नए आरक्षण रोस्टर का पालन करना है। बीपीएससी से होने वाली चौथे चरण की नियुक्ति को लेकर सभी जिलों से रिक्ति मांगी गई थी। जिलों से भेजी गई रिक्ति को वापस कर दिया गया और इसे नए मानक पर रोस्टर बनाने का आदेश दिया गया है। सूबे के सात जिलों ने ही इस नए मानक के आधार पर रोस्टर बनाकर भेजा है। विभाग ने सात दिनों का समय इसके लिए दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सज्जन आर ने सभी जिले के डीईओ को निर्देश देते हुए कहा है कि टीआरई 3 के तहत वर्ग एक से पांच, छह से आठ, नौ से दस और 11 से 12 के विषयवार रिक्त पद आरक्षण समाशोधन के बाद सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग को भेजा जाना था। इसके लिए सभी जि...