सासाराम, मई 12 -- सासाराम, नगर संवाददाता। जिले में टीआरई 3.0 के शिक्षकों को योगदान कराने की तैयारी हो रही है। इस संबंध में डीईओ द्वारा जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग से टीआरई 3.0 के अनुशंसित विद्यालय अध्यापक, जिनका काउंसिलिंग हो गई है,उनको विद्यालय पदस्थापन पत्र दिया जाएगा। विद्यालय पदास्थापन पत्र 13-14 मई को जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान फजलगंज में वितरित किया जाना है। विभाग द्वारा विद्यालय पदस्थापन वितरण के लिए वर्गवार कार्यालय लिपिक का नाम जारी किया गया है, ताकि वितरण सुगमता पूर्व हो सके। बताया कि टीआरई-3 वर्ग एक से पांच तक के सामान्य शिक्षकों को विद्यालय पदस्थापन पत्र वितरण के लिए क्लर्क पिंकू कुमार और रौशन कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। टीआरई-3 वर्ग एक से पांच उर्दू शिक्षकों को वितरण के लिए अकरम हसन रजा और ...