जमुई, सितम्बर 1 -- झाझा, नगर संवाददाता बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा तृतीय अर्थात टीआरई 3 शिक्षिकाओं ने महिलाओं को दुरी के अनुसार ट्रांसफर देने में प्राथमिकता देने की सरकार से गुहार लगाई है। ऐसी शिक्षिकाओं का कहना है कि सरकार ने हम लोगों के लिए गृह जिले में स्थानांतरण हेतु म्युचुअल ट्रांसफर का ही ऑप्शन दिया है परंतु दुर्भाग्यवश म्युचुअल के लिए कोई भी अभ्यर्थी ही नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा हमें जो अवसर मिलना चाहिए वह मिल नहीं पा रहा है और सरकार के द्वारा उपलब्ध अवसर का लाभ हम लोग उठा नहीं पा रहे हैं ऐसे में यह आवश्यक है कि सरकार यह विचार करें की हम लोगों को भी ऐसे अवसर दें कि हम लोग भी अपने गृह जिले में जा सकें जैसा अवसर सरकार ने हाल ही में शिक्षक शिक्षिकाओं को उपलब्ध कराया है। जी हां यह व्यथा जमुई जिले से दूर बल्...