मधुबनी, जून 28 -- मधुबनी, निज संवाददाता। तृतीय चरण शिक्षक भर्ती (टीआरई 3.0) के अंतर्गत चयनित विद्यालय शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। क्योंकि ये शिक्षक वेतन भुगतान में आ रही अड़चन के कारण काफी परेशान हैं। सही रुप से इन्हें जानकारी नहीं मिल पा रही है। जिले में दर्जनों की तादाद में हर प्रखंड में इसतरह के शिक्षक बेहाल हैं। जिसे देखते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक सहिला नाथ प्रमोद सेन के निर्देश पर जिले में विशेष पहल की गयी है। जिन शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है, उन्हें 30 जून 2025 तक अपने आवंटित विद्यालय में योगदान देना अनिवार्य है। पीआरएएन नंबर प्राप्त करना जरूरी शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि नियुक्त शिक्षकों को बिहार राज्य विद्यालय शिक्षक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई ...