सीतामढ़ी, मार्च 10 -- सीतामढ़ी। डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में रविवार को आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में टीआरई-3 में पास 1327 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। पटना में आयोजित कार्यक्रम के बाद टीआरई-3 पास अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। वहीं इस दौरान पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इसमें हवाई अड्डा मैदान में बनाया गया मुख्य मंच से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, विधायक पंकज मिश्रा, दिलीप राय, जेडीयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, बीजेपी के जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता, नगर महापौर रौनक जहां परवेज, उप विकास आयुक्त मनन राम, एसपी अमित रंजन, डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने सौ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। बिहार लोक सेवाआयोग पटना द्वारा तृतीय चरण के तहत प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों ...