कटिहार, अप्रैल 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शिक्षक बनने का सपना संजोए सैकड़ों अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है। टीआरई-3 के तहत चयनित 246 अभ्यर्थियों को को औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। कटिहार जिला प्रशासन ने इस विशेष अवसर के लिए हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय को वितरण केंद्र बनाया है, जहां सुबह 10 बजे से ही नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि 246 अभ्यर्थियों में से 211 को वर्गवार नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराया गया। जबकि 35 अभ्यर्थी मंगलवार को अनुपस्थित रहे। मंगलवार को वितरण केन्द्र में डीईओ के अलावा स्थापना डीपीओ रुबी कुमारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार लगे रहे। केंद्र पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। अपने नियुक्ति पत्र को प्राप्त करने के लिए अभ्...