पटना, मई 29 -- बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तृतीय चरण (टीआरई 3) के तहत विद्यालय अध्यापक के लिए चयनित शिक्षक अब 30 जून तक आवंटित विद्यालय में योगदान दे सकेंगे। इसके पहले योगदान की अंतिम तारीख 31 मई तक दी गई थी। योगदान की अंतिम तारीख में बढ़ोतरी के संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि टीआरई 3 के तहत 58 हजार 879 अभ्यर्थियों के सभी कागजात काउंसलिंग के दौरान सही पाये जाने के बाद उन्हें विद्यालय आवंटित कर दिया गया है। इन्हें आवंटित विद्यालय में 15 मई से 31 मई तक योगदान के लिए समय दिया गया था। लेकिन अब शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि आवंटित विद्यालय में 30 जून तक योगदान दे सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...