मधुबनी, अप्रैल 8 -- मधुबनी/रहिका, हिटी। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से अध्यापक भर्ती परीक्षा थ्री की काउंसिलिंग करा चुके 389 सफल अभ्यर्थियों को डीआरसीसी मिठौली में सोमवार को नियुक्ति पत्र दिया गया। पीआरटी थ्री के काउंसिलिंग करा चुके तथा औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलने वाले अभ्यर्थियों के लिए सभी वर्गों के लिए शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर शिड्यूल्ड जारी किया गया है। शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई)-3 में उत्तीर्ण उन अभ्यर्थियों को सोमवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। ये सभी शिक्षक नौ मार्च को औपबंधिक नियुक्ति पत्र नहीं ले पाए थे। सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। कुल 451 अभ्यर्थियों में से खबर लिखे जाने तक 389 अभ्यर्थियों को उनके नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए थे। डीपीओ ...