बिहारशरीफ, मार्च 8 -- टीआरई-3 : नालंदा के 1,323 शिक्षक अभ्यर्थियों को कल पटना में मिलेगा औपबंधिक नियुक्ति पत्र जिले के 15 शिक्षक अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री सौंपेंगे औपबंधिक नियुक्ति पत्र डीईओ ने कहा-संबंधित शिक्षक अभ्यर्थियों को मोबाइल के माध्यम से दी गयी है सूचना भारतीय सभ्यता परिधान में ही कार्यक्रम में शामिल होने की अभ्यर्थियों से सी अपील बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तीसरे चरण की विद्यालय अध्यापक पद के लिए अनुशंसित नालंदा समेत सूबे के आठ जिलों के अभ्यर्थियों को 9 मार्च को पटना में नियुक्ति वितरण समारोह में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। नालंदा जिले के एक हजार 323 शिक्षक अभ्यर्थियों को रविवार को पटना के गांधी मैदान में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। खास बात यह कि इनमें 15 शिक्षक अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री न...