छपरा, जनवरी 7 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बीपीएससी के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों और विद्यालय कर्मियों के प्रमाण-पत्रों की सघन जांच की तैयारी शुरू हो गई है। टीआरई-1, टीआरई-2 एवं टीआरई-3 के अंतर्गत नियुक्त तथा वर्तमान में कार्यरत विद्यालय अध्यापकों के साथ-साथ अनुकम्पा के आधार पर बहाल विद्यालय लिपिक और विद्यालय परिचारी के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। इसे लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किया है।जारी पत्र में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्र के आलोक में यह कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जानी है। प्रमाण-पत्रों की जांच का उद्देश्य नियुक्ति प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करना तथा अभिलेखों की शुद्धता की...