मधुबनी, जुलाई 19 -- मधुबनी, निज संवाददता। जिले के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा‑3 (टीआरई‑3) के अंतर्गत पदस्थापित शिक्षकों को एक सप्ताह के भीतर कर्मचारी रूपांतरण से संबंधित सभी दस्तावेज जमा करने होंगे। डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने इसके लिए निर्देश दिया है। डीपीओ स्थापना ने बताया कि जिन शिक्षकों की पूर्व नियुक्ति किसी अन्य जिले या विभाग में रही है, उन्हें अपने पहले पदस्थापन स्थल पर स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (प्राण) को रूपांतरण मोड में निष्क्रिय कराना अनिवार्य है। इसके बाद आधार कार्ड, पैन कार्ड, प्राण कार्ड, बैंक पासबुक, नियुक्ति पत्र, त्याग पत्र या विरमण पत्र तथा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) प्रपत्र भरकर कार्यालय में जमा करना होगा। निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि यदि निर्धारित स...