बक्सर, फरवरी 18 -- युवा के लिए ------- अनियमितता डीपीओ स्थापना ने जिले के सभी बीईओ को भेजा पत्र टीआई वन के समय में नियमों का पालन नहीं हुआ था बक्सर, हमारे संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से टीआरई वन की परीक्षा हुई थी। इसके तहत चयनित शिक्षकों को सभी सर्टिफिकेट का पूर्व में जांच करते हुए योगदान कर चुके है। परंतु इस जांच के दौरान कई अनियमितता सामने आयी थी। इसकी भनक मिलते ही डीपीओ (स्थापना) विष्णुकांत राय ने पुन: सभी प्रमाण पत्रों के जांच का आदेश दिया। जिसमें सभी शैक्षणिक -प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, सीटेट, एसटेट का अंक प्रमाण पत्र व प्रवेश पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र शामिल है। निर्धारित तिथि को संबंधित शिक्षकों को अधिकारी के कार्यालय में भेजने के लिए बीईओ को निर्देश दिया गया है। यदि शिक्षक अपने ...