मोतिहारी, मई 15 -- अरेराज, निसं। बीपीएससी से चयनित टीआरई -थ्री के शक्षिकों को बीआरसी कार्यालय अरेराज में दूसरे दिन बुधवार को भी पदस्थापन पत्र का वितरण किया गया। काउसिलिंग में जिनके कागजात सही पाए गए थे वैसे 74 शक्षिकों में से 40 शक्षिको को पदस्थापन पत्र मंगलवार को दिया गया था। जबकि आज कुल 26 सफल अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...